scorecardresearch
 

PM के ट्वीट पर RJD का वार- बिहार के नहीं UP के हैं हरिवंश, क्या अब भी नीतीश का DNA खराब?

राज्यसभा में मचे बवाल का असर अब बिहार की राजनीति में दिखाई दे रहा है. मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपसभापति हरिवंश की तारीफ की, जिसपर राजद ने पलटवार किया.

Advertisement
X
राज्यसभा उपसभापति हरिवंश को लेकर जारी है विवाद
राज्यसभा उपसभापति हरिवंश को लेकर जारी है विवाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्यसभा में बवाल का असर बिहार चुनाव पर
  • पीएम ने की हरिवंश की तारीफ तो RJD ने दिया जवाब

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ विपक्षी सांसदों द्वारा राज्यसभा में किए गए व्यवहार का मुद्दा बढ़ता जा रहा है. इस विवाद में आठ सांसद सस्पेंड हो गए, जो कल से संसद परिसर में धरने पर बैठे हैं. मंगलवार सुबह हरिवंश सभी सांसदों के लिए चाय लेकर गए, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की. पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार का जिक्र किया, जिसपर अब राष्ट्रीय जनता दल का जवाब आया है. 

राष्ट्रीय जनता दल ने पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि हरिवंश जी, बिहार नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं. लेकिन आपका नीतीश कुमार के डीएनए पर क्या कहना है? क्या अब भी आप मानते हैं कि उनका डीएनए खराब है?

Advertisement


दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में जिक्र किया था कि बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी. आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है.

गौरतलब है कि हरिवंश मूल रूप से तो उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं, लेकिन वह जदयू का हिस्सा हैं और बिहार से राज्यसभा सांसद बने हैं. ऐसे में उपसभापति के मसले पर बिहार एक बार फिर केंद्र में है और क्योंकि इस बार वहां पर चुनाव भी हैं तो मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. 

आपको बता दें कि सांसदों के द्वारा राज्यसभा में किए गए व्यवहार के बाद मंगलवार को हरिवंश भी उपवास पर बैठ गए हैं. निलंबित सांसद पहले ही धरने पर हैं और अब उनके साथ हुए व्यवहार की निंदा करते हुए उपसभापति ने उपवास की बात कही है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement