scorecardresearch
 

Saharsa: सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए गौतम कृष्ण को RJD ने दिया टिकट

बिहार के सहरसा जिले की महिषी विधानसभा सीट से आरजेडी ने डॉ. गौतम कृष्ण को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. आज पार्टी का सिंबल लेकर महिषी आए आरजेडी प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

Advertisement
X
डॉ. गौतम कृष्ण (फोटो आजतक)
डॉ. गौतम कृष्ण (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंबल लेकर आए आरजेडी प्रत्याशी का हुआ जोरदार स्वागत
  • बीडीओ की नौकरी छोड़कर रखा था राजनीति में कदम

बिहार के सहरसा जिले की महिषी विधानसभा सीट से आरजेडी ने डॉ. गौतम कृष्ण को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. आज पार्टी का सिंबल लेकर महिषी आए आरजेडी प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉ. गौतम ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. 

Advertisement

सहरसा जिले की महिषी विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी डॉ. गौतम कृष्ण आज जब कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया.

डॉ. गौतम कृष्ण को मिला आरजेडी से टिकट 

वहीं आरजेडी से टिकट मिलने पर डॉ. गौतम कृष्ण ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और युवा नेतृत्व कर्ता तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा महिषी विधानसभा से टिकट देकर, जो भरोसा जताया गया है, उस पर खरा उतरूंगा. 

सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए डॉ. गौतम कृष्ण

बता दें कि आरजेडी प्रत्याशी डॉ. गौतम कृष्ण प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में नौकरी से त्यागपत्र देकर उन्होंने पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे महिषी विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी डॉ. अब्दुल गफ्फूर से हार गए थे. हालांकि डॉ. गौतम कृष्ण ने आरजेडी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement