scorecardresearch
 

आरजेडी बाहुबलियों पर मेहरबान! कहीं अपराधियों को, तो कहीं पत्नियों को टिकट

टेरर ऑफ मोकामा और छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह को आरजेडी ने मोकामा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. अनंत सिंह फिलहाल पटना की बेउर जेल में हत्या के मामले में बंद है. 2015 में तत्कालीन जेडीयू विधायक अनंत सिंह के ऊपर पुटूश यादव नाम के एक युवक की हत्या का आरोप लगा और फिर लालू यादव के दबाव में नीतीश सरकार ने अनंत सिंह को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (PTI)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
  • आरजेडी ने भी जारी अपनी सूची
  • अपराधियों को भी दिये RJD ने टिकट

2017 में आरजेडी की बागडोर संभालने के बाद से ही तेजस्वी यादव इस प्रयास में लगे हुए हैं कि राष्ट्रीय जनता दल की जो पुरानी छवि है उसको बदला जाए और उसे नए जमाने के अनुरूप ढाला जाए.

Advertisement

कई मौकों पर तेजस्वी ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी केवल मुस्लिम और यादवों की नहीं बल्कि A-Z की पार्टी है. साथ ही तेजस्वी ने कई मौकों पर लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में की गई गलतियों पर माफी भी मांगी है जब बिहार में अपराधियों और बाहुबलियों का बोलबाला हुआ करता था. अपराधियों और बाहुबलियों के खौफ से कई लोगों ने बिहार से पलायन किया और दूसरे राज्यों में जाकर बस गए.

बात 2020 विधानसभा चुनाव की करें तो ऐसा माना जा रहा था कि तेजस्वी यादव जब अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे तो इस बात का ख्याल रखेंगे कि आरजेडी में अपराधियों और बाहुबलियों को जगह नहीं मिले मगर ऐसा नहीं हुआ.

एक बार फिर से आरजेडी अपने पुराने ढर्रे पर ही चल चुकी है और जमकर अपराधियों और बाहुबलियों को टिकट बांटे जा रहे हैं.

Advertisement

1.  अनंत सिंह, बाहुबली निर्दलीय विधायक

टेरर ऑफ मोकामा और छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह को आरजेडी ने मोकामा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. अनंत सिंह फिलहाल पटना की बेउर जेल में हत्या के मामले में बंद है. 2015 में तत्कालीन जेडीयू विधायक अनंत सिंह के ऊपर पुटूश यादव नाम के एक युवक की हत्या का आरोप लगा और फिर लालू यादव के दबाव में नीतीश सरकार ने अनंत सिंह को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया.

अनंत सिंह को जमानत मिल गई और वह बाहर आ गए. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी अनंत सिंह की पत्नी कांग्रेस टिकट पर मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ीं. इसके बाद दोबारा अनंत सिंह घर में एके-47 मिलने के मामले में गिरफ्तार हुए और तब से जेल में बंद है.

2. विभा देवी, रेप के दोषी राजबल्लभ यादव की पत्नी

आरजेडी ने जेल में बंद राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को नवादा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. 2015 विधानसभा चुनाव में राजबल्लभ यादव नवादा से आरजेडी विधायक बने थे. 2016 में उनको एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप लगा जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. राजबल्लभ यादव को 2018 में रेप का दोषी पाया गया और उन्हें जेल हो गई. इसके बाद आरजेडी ने इन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया.

Advertisement
विभा देवी

2020 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने राजबल्लभ यादव के बदले उनकी पत्नी को नवादा से उम्मीदवार बनाया है.

3. किरण देवी, रेप आरोपी अरुण यादव की पत्नी

संदेश विधायक अरुण यादव पिछले 1 साल से फरार है. उनके ऊपर भी एक नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोप है जिसके बाद वह फरार चल रहे हैं. इस बार आरजेडी ने उनकी पत्नी किरण देवी को संदेश विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

किरण देवी

संभावित उम्मीदवार

4. बाहुबली रामा सिंह की पत्नी

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रामा सिंह चुनाव से पहले आरजेडी में शामिल होना चाहते थे मगर रघुवंश प्रसाद सिंह की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. रामा सिंह के खिलाफ हत्या और अपहरण के कई मामले चल रहे हैं.

अब माना जा रहा है कि रामा सिंह की पत्नी को आरजेडी महनार विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. पत्नी को आरजेडी का टिकट दिलाने के लिए रामा सिंह की तेजस्वी यादव से बात हो चुकी है.

5. जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद

पिछले 14 वर्षों से सहरसा जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद पिछले दिनों आरजेडी में शामिल हो गईं. आनंद मोहन 2005 में गोपालगंज डीएम जी. कृष्णाया हत्याकांड के दोषी हैं और सहरसा जेल में बंद हैं. माना जा रहा है कि आरजेडी लवली आनंद को विधानसभा चुनाव में शिवहर सीट से टिकट देगी.

Advertisement
लवली आनंद

6. हिना शहाब, तिहाड़ जेल में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी

2019 लोकसभा चुनाव में आरजेडी में गैंगस्टर और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को सिवान से अपना उम्मीदवार बनाया मगर उनकी हार हुई. 
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में आरजेडी हिना शहाब को सिवान जिले की किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है.

मोहम्मद शहाबुद्दीन जिनको टेरर ऑफ सिवान के नाम से भी जाना जाता है वह दो भाइयों के हत्याकांड में दोषी करार दिए जाने के बाद से जेल में बंद हैं. शहाबुद्दीन के ऊपर भी दर्जनों हत्या के मामले दर्ज हैं. शहाबुद्दीन आरजेडी के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं.

जेडीयू ने तेजस्वी को घेरा
इतनी ज्यादा संख्या में बाहुबली और अपराधियों को आरजेडी ने टिकट दिया है इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड ने लालू की पार्टी पर हमला किया है. जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, ''तेजस्वी अपराध और बाहुबल के खिलाफ बड़बोले दावे करते रहे, मगर टिकट वितरण से आरजेडी ने बाहुबली और दागियों से अपने गहरे संबंध को एक बार फिर कबूल लिया है.''


 

Advertisement
Advertisement