scorecardresearch
 

Kaimur में उपेंद्र कुशवाहा बोले, 'नीतीश कुमार को भी चुनाव में सता रहा है डर'

कैमूर के रामपुर में आरएलसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भी चुनाव में भय सता रहा है कि कहीं हम बीजेपी से सृजन घोटाला की फाइल खुलवा न दें. बीजेपी सभी लोगों की चाबी अपने हाथ में रखती है.

Advertisement
X
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
  • उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश पर साधा निशाना
  • नीतीश के शासन काल में उद्योग धंधा नहीं लगा

कैमूर के रामपुर में आरएलसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भी चुनाव में भय सता रहा है कि कहीं हम बीजेपी से सृजन घोटाला की फाइल खुलवा न दें. बीजेपी सभी लोगों की चाबी अपने हाथ में रखती है. उपेंद्र कुशवाहा किसी से नहीं डरता. सीना तान कर खड़ा है. किसी को लगे कि मैं गलत हूं तो मुझे जेल भेज कर दिखा दे. क्योंकि इनको पता है कि उपेंद्र कुशवाहा पाक साफ है. 

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा तेजस्वी खुलेआम मंच से कह रहे हैं कि 9 नवंबर को मेरे पिता की रिहाई हो जाएगी. इनके पास ऐसा कौन सा हथकंडा है जिससे वह रिहाई से पहले ही जान गए कि रिहाई होना तय है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई बिल्कुल होनी चाहिए क्योंकि यह कोर्ट की अवमानना भी है. अंदर इन लोगों की खिचड़ी पक गई है. इनको पता है कि वैसी परिस्थिति आती है तो बीजेपी का साथ देंगे और बीजेपी की सरकार बनाएंगे और अपने पिता को बाहर निकालेंगे. 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा नीतीश के शासन काल में बिहार में उद्योग धंधा नहीं लगा. तभी बिहार के ही लोग बाहर जाकर ज्यादा मात्रा में मजदूरी करते हैं. कोई शहर ऐसा नहीं जहां बिहार के लोग मजदूरी करते दिखाई न दे. बिहार में शिक्षा चौपट हो गई है, शिक्षकों को एमडीएम बनवाने, तो बिल्डिंग बनवाने का काम सब दे दिया गया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कुशवाहा ने आगे कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो एमडीएम का काम दूसरा संगठन को दिया जाएगा और शिक्षक केवल बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे. हमारी सरकार के दौरान वैकेंसी निकलने के 6 महीना के अंदर एग्जाम कराकर ज्वाइनिंग करा दिया जाएगा. हमारी सरकार बनेगी तो किसानों के खेतों में मनरेगा के तहत मजदूर मजदूरी करेंगे और उसका भुगतान हमारी सरकार उनको भुगतान करेगी. जिससे किसानों को भी फायदा होगा, पैसा कम लगेगा खेती करने में. 

Advertisement
Advertisement