scorecardresearch
 

Samastipur: दिल्ली पुलिस की वर्दी में शराब तस्करों को लूटने वाला गिरोह पकड़ाया

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करों को दिल्ली पुलिस की वर्दी में लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश समस्तीपुर की पुलिस ने किया है. इस मामले में बंगरा थाने की पुलिस ने 6 लोगों को पुलिस लिखी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
शराब तस्करों को लूटने वाला गिरोह पकड़ा (फोटो आजतक)
शराब तस्करों को लूटने वाला गिरोह पकड़ा (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
  • शराब तस्करों को लूटने वाला गिरोह पकड़ा
  • पुलिस की वर्दी में तस्करों को लूटता था

अभी तक आपने बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब तस्कर के गिरफ्तार होने की खबर पढ़ी होगी. यह मामला काफी अलग है, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करों को दिल्ली पुलिस की वर्दी में लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश समस्तीपुर की पुलिस ने किया है. इस मामले में बंगरा थाने की पुलिस ने 6 लोगों को पुलिस लिखी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

काफी देर पुलिस ने पूछताछ इस बात का खुलासा किया कि इस गिरोह का आपराधिक घटना को अंजाम देने का तरीका एकदम नया है. इस गिरोह में दो टीम बनाई गई है एक टीम शराब कारोबारियों से डील करती है डील होते ही दूसरी टीम पुलिस लिखी गाड़ी और वर्दी में शराब से लदे ट्रक का पीछा कर जप्त कर फरार हो जाती है.

ये गिरोह शराब की तस्करी में शामिल लोगों को पहले शराब का सैंपल दिखाकर बताते हैं कि यह ट्रक शराब की पेटियों से भरा है. हाइवे पर स्थित किसी लाइन होटल पर शराब कारोबारियों से डील करने के दौरान शराब लदे ट्रक का दाम 5 से 10 लाख तय करके उसे बेच देते हैं. उसके बाद कार में सवार होकर वो शराब कारोबारी को ट्रक सौंप कर रुपए लेकर चंपत हो जाते हैं.

Advertisement

शराब लदे ट्रक का दाम 5 से 10 लाख तय करके बेच देते थे

ट्रक जैसे ही आगे बढ़ता है कि कुछ दूरी के बाद सायरन बजाती एक पुलिस लिखी एसयूवी कार ट्रक का पीछा कर रोकती है. फिर शराब तस्कर पुलिस समझ ट्रक छोड़कर फरार हो जाते हैं. ऐसे में ये गिरोह शराब के कारोबारियों को लूटने की घटना को अंजाम देते हैं. उस घटना को अंजाम देने के क्रम में पुलिस की वर्दी, लाइसेंसी हथियार, पुलिस लिखी एसयूवी कार, पुलिस के सायरन और डंडा का प्रयोग करते हैं.

वाहन जांच के दौरान हुआ खुलासा

समस्तीपुर में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनएच 28 पर बंगरा थाने के द्वारा गहन वाहन चेंकिग की जा रही थी. इसी क्रम में बंगरा थानाध्यक्ष व उनको टीम द्वारा शंका के आधार पर पुलिस लिखी हरियाणा नंबर की एक एसयूवी कार और एक मिनी ट्रक को रोका. जिसमें कुल 6 लोग सवार थे. हरियाणा नंबर की एसयूवी कार में पांच लोग और दिल्ली नंबर की मिनी ट्रक पर एक ड्राइवर था. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें एक दिल्ली पुलिस की वर्दी मिली, एक व्यक्ति के पास से एक पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस बरामद हुए. 

पूछताछ में उसने बताया कि यह उसका लाइसेंसी हथियार है और वो आईटीबीपी से रिटायर्ड है, परन्तु बरामद वर्दी दिल्ली पुलिस की थी. इस पर पुलिस का शक और गहरा हुआ और पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा देर रात तक जब पूछताछ की गई. तो दोनों की गाड़ियों के तार एक दूसरे से जुड़े हुए मिले. जो इस क्षेत्र में हाईवे पर शराब बेचने का प्रलोभन देकर बड़ी रकम के ठगी करने का काम करते हैं. इस गैंग के साथ एक क्रेटा गाड़ी भी थी. जिस पर अन्य दो अपराधी सवार थे. जो फरार हो गए.  

Advertisement

दिल्ली पुलिस की वर्दी, पिस्टल के साथ छह अपराधी हुए गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में अपराधियों में फिरोजाबाद का रहने वाला अवधेश कुमार, नई दिल्ली के बदरपुर थाना का ओमप्रकाश सोलंकी, राजकुमार, हेमंत कुमार वहीं सीतामढ़ी जिले का मो आलम, औरंगाबाद का मिनी ट्रक का चालक विनोद कुमार शामिल है. वहीं पुलिस ने इनके पास से दिल्ली पुलिस की एक वर्दी, एक पिस्टल 16 कारतूस, दो डंडे, एक एसयूवी कार,एक मिनी ट्रक,7 मोबाइल, शराब की पेटी, 20 हजार नगद आदि बरामद किया है. (इनपुट- जहांगीर आलम)

Advertisement
Advertisement