बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन महागठबंधन और एनडीए में सीट बंटवारे का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता शिवानंद तिवारी ने इस मसले पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उनका कहना है कि महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि समय पर टिकट का बंटवारा हो जाना चाहिए. इसमें देरी हो रही है जिसका मैं समर्थन नहीं करता. मगर बिहार की राजनीति में सब कुछ आसान नहीं होता है. विवाद महागठबंधन में हो या एनडीए में दोनों जगह दिख रहा है.
उपेंद्र कुशवाहा के नीतीश खेमे में जाने के सवाल पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि सब लोग अपना खेल कर रहे हैं. सिद्धांत की राजनीति कोई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को अपने मन मुताबिक सीट नहीं मिली तो अलग बात कर रहे हैं.
दो पैर वाले को नहीं रोक सकतेः शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को जाने के लिए जगह कहां है? हालांकि उन्होंने साथ-साथ यह कहा कि दो पैर वाले को नहीं रोका जा सकता है, चार पैर वाले को बांधकर रखा जा सकता है.
सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात
बता दें कि महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी सहमति नहीं बन पाई है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के नेता उपेंद्र कुशवाहा राजद नेता तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से अपना रास्ता तलाश रहे हैं.
पूर्व सीएम और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पहले ही महागठबंधन छोड़ दिया है. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं राजद का कहना है कि जिसे महागठबंधन छोड़ना है, वह इसके लिए आजाद है.