बिहार के अररिया में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए हिंदुस्तान से अच्छा कोई देश नहीं है, हिंदू से अच्छा कोई दोस्त नहीं और नरेन्द्र मोदी से अच्छा कोई पीएम नहीं है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सांप्रदायिक सौहार्द की गारंटी हैं.
अररिया के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ पहुंचे. उन्होंने एनडीए की सीट शेयरिंग से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं को रिझाने के लिए कहा कि भाजपाई रूठते जरूर हैं, लेकिन टूटते नहीं हैं.
इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी बिहार को टॉप गियर लगाकर बदलना चाहते हैं, लेकिन ये बिहार के लिए बैक गियर होगा. उन्होंने कहा कि बचपन से फारबिसगंज आते हैं. यहां की सारी स्थिति को जानते हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मेरी भूमिका नेताओं की तरह नहीं है, बल्कि एक परिवार के सदस्य के रूप में है. उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट दीजिए.
सांप्रदायिक सौहार्द किया कायम
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोसी पुल, रेल पुल, एनएच को देख विकास की कल्पना कीजिए. तेजस्वी यादव को हम किसी भी कीमत पर बिहार को पुराने दौर में ले जाने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि इस इलाके में जब से बीजेपी है, तब से सांप्रदायिक सौहार्द कायम है.
उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर गरीबों को और गरीब बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज जब गरीब का बेटा पीएम बना है, तो वो अपनी कलम से गरीबों की तकदीर लिख रहा है. धर्म के आधार पर भेद भाव न करें. इस दौरान शाहनवाज ने बिहार का चुनाव तीन चौथाई बहुमत से जीतने का दावा किया.
(इनपुट-अमरेंद्र कुमार)
ये भी पढ़ें