scorecardresearch
 

चुनाव नतीजों से पहले RJD नेता शिवानंद तिवारी बोले- ये नीतीश और पीएम मोदी की हार

बिहार चुनाव के नतीजे आने से पहले ही राजद नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर हमला तेज कर दिया है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार की हार नीतीश कुमार और पीएम मोदी की हार है.

Advertisement
X
शिवानंद तिवारी ने दिया बयान
शिवानंद तिवारी ने दिया बयान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज
  • रिजल्ट से पहले शिवानंद तिवारी का बयान
  • ये नीतीश और पीएम मोदी की हार: शिवानंद

बिहार में आज चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं. रिजल्ट आने से पहले राजनीतिक दलों की ओर से दावे किए जा रहे हैं. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि इस बार तेजस्वी की सभा में जो नजारा दिखा है, वो कभी नहीं दिखा है. ये हार सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की भी हार है.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार इस बार भीतर से हिल गए हैं, उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वो चौंकाने वाला था. सिर्फ नीतीश ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने भी लगातार ऐसी भाषा का प्रयोग किया. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

राजद नेता ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की ओर से भी सांप्रदायिक कार्ड खेला गया. पिछले चुनाव में भी ऐसा हुआ था जब पीएम मोदी इस प्रकार लड़ रहे थे कि वो ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो. इस चुनाव से सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में संदेश गया है. 

शिवानंद तिवारी ने कहा कि अब ये साफ हो गया है कि नरेंद्र मोदी अपराजित नहीं हैं, जो लोग लोकतंत्र को लेकर चिंता में थे अब उन्हें कुछ उम्मीद जिंदा दिख रही है. जितना भी एग्जिट पोल आया है, उसमें राजद को बहुमत है और यही कारण है कि कार्यकर्ता उत्साह में हैं. राजद नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले ही कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि नतीजा कुछ भी हो, कार्यकर्ता कोई हर्ष फायरिंग या किसी तरह का जश्न नहीं मनाएंगे. 

Advertisement

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद के लोग सिर्फ एग्जिट पोल देखकर ही खुश हो रहे हैं, लेकिन इस बार भी सरकार एनडीए की ही बनेगी. बिहार में लोगों ने उम्मीद के साथ वोट दिया है और नीतीश कुमार को फिर सीएम बनाने के लिए मतदान किया है. शाहनवाज ने कहा कि अगर राजद के लोग लड्डू खाना चाहते हैं तो खा लें, लेकिन सरकार हमारी ही बनेगी. 

आपको बता दें कि बिहार को लेकर जितने भी एग्जिट पोल आए, उनमें महागठबंधन को भारी बढ़त देखने को मिल रही है. काफी एग्जिट पोल तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनाते दिख रहे हैं, यही कारण है कि राजद नेता और कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं.


 

Advertisement
Advertisement