बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं द्वारा रैलियों का दौर चल रहा है. इस बीच गोपालगंज में विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सिंह के काफिले पर पथराव का मामला सामने आया है. बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ वोटरों से जनसम्पर्क कर रहे थे. जैसे ही इनका काफिला हरदिया गांव के बीचों-बीच पहुंचा. वैसे ही इनके काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. जिससे आधे दर्जन से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर थाना इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय समेत काफी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने तनाव को नियंत्रण में लेकर शांति कायम की. प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पाते ही प्रत्याशी के काफिले को जाने का निर्देश दिया गया. फिलहाल गांव में शांति कायम है.
एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि बीजेवी प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा, जहां अब स्थिति नियंत्रण में है.
देखें: आजतक LIVE TV
प्रत्याशी के द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल माहौल शांत है और किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. (रिपोर्ट- सुनील कुमार तिवारी)
ये भी पढ़ें