बिहार चुनाव की जमीन पूरी तरह तैयार हो चुकी है. चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार है. टिकट बंटवारे पर मंथन चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच बैठक भी हो चुकी है. इस बीच बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है एनडीए के पास पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के रूप में दो चेहरे हैं और एक बार फिर बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी की सरकार बनने जा रही है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सुशील कुमार मोदी ने बिहार चुनाव से जुड़े तमाम अहम सवालों पर जवाब दिए. उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन प्राकृतिक है और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर किसी को संदेह नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रूप में दो चेहरे हैं, हम नीतीश कुमार के नेतृत्व और केंद्र सरकार के कामों पर चुनाव लड़ रहे हैं और क्रेडिट पर कोई झगड़ा नहीं है.
सुशील कुमार मोदी ने बिहार में त्रिकोणीय लड़ाई की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार की सियासत में तीन कोण बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी हैं. 2015 में आरजेडी और जेडीयू साथ आ गए थे तो उन्हें जीत मिल गई थी, अब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ हैं. इसके अलावा सुशील मोदी ने ये भी कहा कि एनडीए का आधार लालू यादव के M-Y समीकरण से कहीं ज्यादा मजबूत है.
मजदूरों पर क्या बोले सुशील मोदी
सुशील कुमार मोदी ने लॉकडाउन के दौरान बाहर से लौटे मजदूरों पर भी अपनी राय रखी. क्या मजदूरों की नाराजगी बीजेपी-जेडीयू पर भारी पड़ सकती है, इस पर सुशील मोदी ने कहा कि 99 फीसदी मजदूर ट्रेन से लौटे हैं, बहुत कम मजदूर ऐसे हैं जिन्हें पैदल आना पड़ा है. जो मजदूर पैदल भी लौटे वो घर आकर सारे दुख भूल गए और उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की.
सुशील मोदी ने ये भी बताया कि शुरुआत में दूसरे राज्यों से मजदूरों को बसों से लाना मुमकिन था और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत भी इजाजत नहीं थी.
सुशील मोदी ने ये भी बताया कि मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने पर काम किया जा रहा है लेकिन ये काम रातों-रात नहीं हो सकता है. हम छोटे उद्योगों को लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि नौकरी के अवसर पैदा हो सकें.