बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की संपत्ति पर सवाल उठाने के बाद अब तेजस्वी यादव को घेरा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने नामांकन में अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिए हैं, वो गलत है.
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी ने कहा कि आखिर 31 साल की उम्र में तेजस्वी यादव 52 और तेजप्रताप 28 से ज्यादा संपत्ति के मालिक कैसे बन गए? जबकि कोई पुश्तैनी संपत्ति नहीं थी, 9वीं तक मुश्किल से पढ़ाई कर पाए, क्रिकेट में भी विफल रहे, ना कोई नौकरी की, ना व्यवसाय किया, आखिरी इतनी संपत्ति कैसे बन गई?
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव IRCTC घोटाले में Charge sheeted हैं. लॉकडाउन के कारण ट्रायल प्रारंभ नहीं हो पाया. इस मामले में वो बेल पर हैं, लेकिन उनकी जेल सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की जिंदगी का बड़ा हिस्सा जेल में बीता, तेजस्वी यादव को भी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ेगा.
देखें: आजतक LIVE TV
इससे पहले बुधवार को सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि तेज प्रताप यादव बताएं कि बिना नौकरी, बिजनेस के करोड़ों की संपत्ति के मालिक कैसे बने? 2015 में पहली बार विधायक बनने से पहले ही वे करोड़ों की चल, अचल संपत्ति के मालिक कैसे बन गए थे?
सुशील मोदी ने कहा कि 29 लाख की बीएमडब्ल्यू कार और 15 लाख की अमेरिकन रेसिंग बाइक का शौक रखने वाले तेजप्रताप यादव की आय का स्रोत क्या था? क्या तेज प्रताप बिहार के युवकों को बिना नौकरी, बिजनेस किए संपत्ति अर्जित करने का टिप्स देंगे?