scorecardresearch
 

Purnia: भरी सभा में सहयोगी दल का चुनाव चिन्ह भूले सुशील मोदी, मंच पर ही पूछने लगे

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के नेता एक साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी के सीनियर नेता अपने सहयोगी दलों के चुनाव चिह्न भूल गए. पूर्णिया में भी कुछ ऐसा ही हुआ यहां एनडीए की चुनावी सभा हो रही थी, तब बीजेपी के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी अपने गठबंधन के सहयोगी दल पार्टी का चुनाव चिह्न ही भूल गए.

Advertisement
X
Sushil Modi forgot symbol of alliance Party
Sushil Modi forgot symbol of alliance Party
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्णिया में एनडीए की चुनावी सभा हो रही थी
  • NDA उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे थे मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के नेता एक साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी के सीनियर नेता अपने सहयोगी दलों के चुनाव चिह्न भूल गए. पूर्णिया में भी कुछ ऐसा ही हुआ यहां एनडीए की चुनावी सभा हो रही थी, तब उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी अपने गठबंधन के सहयोगी दल पार्टी का चुनाव चिह्न ही भूल गए.

Advertisement

पूर्णिया में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी और शाहनवाज हुसैन चुनावी सभा करने पहुंचे थे. एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे थे. हैरत तब हुई जब वो पूर्णिया के कस्बा से एनडीए समर्थित हम उम्मीदवार राजेंद्र यादव के पक्ष में वोट मांगने के लिए भरी सभा में मंच पर उससे उनका चुनाव चिन्ह पूछने लगे बीच सभा में ही राजेन्द्र यादव ने जब उन्हें अपना चुनाव चिन्ह बताया तब जाकर सुशिल मोदी वोट की अपील कर पाए. 

अब इस पर राजनीतिक विश्लेषक ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या एनडीए के घटक दल के चुनाव चिन्ह से वाकिफ नहीं है बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी. घटक दल जेडीयू के खाते वाली हम है इसलिए खासी दिलचस्पी नहीं है. हालांकि, बताया जा रहा है कि अभी तक हम का चुनाव चिह्न टेलीफोन था, मगर इस बार कड़ाही हो गया है. इसी वजह से यह गलती हुई.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सुशील मोदी के रैली के बीच हम का चुनाव चिह्न भूल जाने के वाकये पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीके ठाकुर ने कहा कि चुनावी मंच से सुशील मोदी द्वारा हम उम्मीदवार से चुनाव चिह्न पूछना बताता है कि कि एनडीए के घटक दल एक दूसरे को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement