scorecardresearch
 

सुशील मोदी का राहुल गांधी पर हमला, बोले- पूर्णिया की घटना पर चुप क्यों?

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी का ध्यान बिहार के पूर्णिया में घटी एक घटना पर खींचने की कोशिश की है. सोमवार को सुशील मोदी ने सिलसिलेवार कई सारे ट्वीट किए हैं.

Advertisement
X
पूर्णिया में हुई हत्या को लेकर महागठबंधन पर भड़के सुशील मोदी (फाइल फोटो)
पूर्णिया में हुई हत्या को लेकर महागठबंधन पर भड़के सुशील मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राहुल गांधी से किया सवाल
  • पूर्णिया की घटना पर राहुल की चुप्पी पर साधा निशाना
  • सुशील मोदी बोले- चुनाव-पूर्व हिंसा आरजेडी को भारी पड़ेगी

यूपी के हाथरस जिले में एक दलित लड़की के साथ हुई रेप की घटना के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई थी. विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर इस घटना के खिलाफ जमकर लामबंदी की और कड़े आरोप लगाए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस मुद्दे पर काफी एक्टिव नजर आए थे. दोनों पीड़ित परिजनों से मिलने हाथरस भी गए थे. इसी मुद्दे को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी का ध्यान बिहार के पूर्णिया में घटी एक घटना पर खींचने की कोशिश की है.

Advertisement

सोमवार को सुशील मोदी ने सिलसिलेवार कई सारे ट्वीट किए हैं. अपने ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा, "सामाजिक न्याय का ढोंग करने वालों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले पूर्णिया में सामाजिक न्याय की बलि चढ़ाई. यह चुनाव-पूर्व हिंसा आरजेडी को भारी पड़ेगी."  

इसके बाद राहुल पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, "क्या लाश पर राजनीति करने वाले जीव तभी जमा होंगे, जब घटनास्थल, मरने वाले का जाति-धर्म-लिंग और हत्यारों का जाति-धर्म सबकुछ उनकी पॉलिटिकल स्क्रिप्ट के अनुकूल होगा? हाथरस की दुखद घटना के बाद जातीय हिंसा भड़काने और दुनिया में भारत की छवि खराब करने की बड़ी साजिश में शामिल राहुल गांधी बताएं कि पूर्णिया की घटना पर वे चुप क्यों हैं?"

अपना हमला जारी रखते हुए सुशील मोदी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "कांग्रेस और वामदल बतायें कि क्या चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने के बदले 50 लाख रुपये मांगने और हत्या कराने का आरोपी सीएम-फेस महागठबंधन को मंजूर है? परिवारवादी आरजेडी ने बिना सहयोगी दलों की राय लिए, बल्कि दलितों-पिछड़ों की दो पार्टियों को अपमानित कर जिस व्यक्ति को सीएम-फेस बनाने की जिद पूरी की, उस राजकुमार के चेहरे पर पूर्णिया के युवा दलित नेता की हत्या का आरोप लगा."

Advertisement

पूर्णिया में हुई शक्ति मलिक की हत्या

आपको बता दें कि महादलित समाज से आने वाले 37 साल के शक्ति मलिक की पूर्णिया जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. 

तेजस्वी और तेज प्रताप के अलावा आरजेडी दलित सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, अररिया जिले के पार्टी नेता कालू पासवान, सुनीता देवी और एक अन्य व्यक्ति का भी नाम एफआईआर में है. मलिक की पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पति की हत्या राजनीतिक कारणों की वजह से हुई है.

 

Advertisement
Advertisement