scorecardresearch
 

तरैया विधानसभा सीटः प्रभुनाथ सिंह के भतीजे ने बढ़ाई RJD-NDA की टेंशन!

तरैया विधानसभा सीट से इस बार पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे सुधीर सिंह भी मैदान में हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव के साथ मुद्रिका प्रसाद राय
तेजस्वी यादव के साथ मुद्रिका प्रसाद राय

बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है, तीन चरणों में हुए चुनावों में इस बार कुल 59.94 फीसदी वोटिंग हुई है. अब 10 नवंबर को नतीजों का इंतजार है. बिहार की तरैया विधानसभा सीट पर इस बार 3 नवंबर को वोट डाले गए, यहां कुल 57.90% मतदान हुआ. बिहार के सारण जिले में आने वाले तरैया विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. आरजेडी नेता मुद्रिका प्रसाद राय यहां से विधायक हैं, उन्होंने साल 2015 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विधायक जनक सिंह को हराया था. हालांकि, इस बार पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे सुधीर सिंह भी मैदान में हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.

Advertisement

सुधीर सिंह के पिता और आरजेडी नेता केदारनाथ सिंह भी बनियापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. ऐसे में एक राजनीतिक परिवार से आने की वजह से भी सुधीर सिंह आरजेडी और एनडीए उम्मीदवारों के लिए मुसीबत बन सकते हैं. हाल के दिनों में आए बाढ़ ने तरैया को काफी नुकसान पहुंचाया. यहां कई लोगों की बाढ़ के कारण मौत भी हुई और इस संकट की घड़ी में भी सुधीर सिंह काफी एक्टिव रहे हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
तरैया विधानसभा सीट पर 1967 में पहली बार चुनाव हुए और अभी तक कुल 13 बार यहां के लोगों को विधायक चुनने का मौका मिला. इसमें आरजेडी ने सबसे ज्यादा 3 बार जीत हासिल की. वहीं बीजेपी, जनता दल और कांग्रेस का 2-2 बार कब्जा रहा. हालांकि कांग्रेस को 1980 के बाद से इस सीट पर जीत नहीं मिली है.

Advertisement

पिछले 5 विधानसभा चुनावों की बात करें तो 3 बार आरजेडी को जीत मिली है. वहीं एक बार लोजपा और एक बार बीजेपी 1-1 बार लोगों ने मौका दिया. हालांकि, फरवरी 2005 के विधानसभा चुनावों में लोजपा के टिकट पर जीत हासिल करने वाले जनक सिंह ने बाद में पाला बदल लिया और बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें पिछले तीन चुनावों में अपना उम्मीदवार बनाया जिसमें उन्हें सिर्फ एक बार 2010 में जीत हासिल हुई थी.

सामाजिक ताना बाना
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले इस विधानसभा में पूरी की पूरी आबादी ग्रामिण है. इसमें 11.29 फीसदी लोग एससी वर्ग के हैं और 0.16 फीसदी लोग एसटी वर्ग से आते हैं.

2015 का जनादेश
2015 के विधानसभा चुनावों में यह सीट RJD के खाते में गई थी. आरजेडी नेता मुद्रिका प्रसाद राय ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विधायक जनक सिंह को 20 हजार से भी ज्यादा के मतों के अंतर से हराया था. मुद्रिका प्रसाद राय को 69 हजार वोट मिले थे वहीं, जनक सिंह को  48500 के करीब वोट मिले थे.

दूसरे चरण में 3 नवंबर 2020 को इस सीट पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

इस बार के मुख्य उम्मीदवार

Advertisement
  • बीजेपी - जनक सिंह
  • आरजेडी - सिपाही लाल महतो

मौजूदा विधायक का रिपोर्ट कार्ड
तरैया सीट से विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने 1985 में राजनीति में प्रवेश किया और स्थानीय मुद्दों की राजनीति में लगे रहे. इसके बाद उन्होंने 2015 में आरजेडी के टिकट पर तरैया से विधानसभा चुनाव लड़े.

राय का विवादों से पुराना नाता रहा है. पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान उन पर पैसे बांटने का आरोप लगा था जिसके बाद हुई मारपीट और गोलीबारी में उन्हें भी चोट लगी थी. बताया जाता है कि उन्हें बंधक बनाकर पीटा गया था.

हाल में भी वो चर्चा में रहे जब बाढ़ पीड़ित लोगों की बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन पर लॉकडाउन उल्लंघन के केस में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इन दिनों राय काफी एक्टिव हैं और घूम-घूमकर इलाके में जनसंपर्क कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement