scorecardresearch
 

Samastipur: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन किसी ने दिया अधूरा भाषण तो किसी ने बीच रास्ते में छोड़ा रोड शो

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन और एनडीए के नेताओं ने जमकर चुनावी रैली की. इस बीच समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के अंतिम दिन अजब गजब वाक्या देखने को मिला. एक ओर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा में अधूरा भाषण देकर हेलिकॉप्टर से लौट जाते हैं

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा में अधूरा भाषण दिया
  • सुशील कुमार मोदी भी अधूरा रोड शो करके लौट गए

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन और एनडीए के नेताओं ने जमकर चुनावी रैली की. इस बीच समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के अंतिम दिन अजब गजब वाक्या देखने को मिला. एक ओर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चुनावी सभा में अधूरा भाषण देकर हेलिकॉप्टर से लौट जाते हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी अधूरा रोड शो करके हेलिकॉप्टर से लौट जाते है. इसको लेकर लोगों ने तरह तरह की अटकलों से जोड़ कर देखना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने मंच पर कुव्यवस्था को देख कर आरजेडी के नेताओं को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो चुकी थी. लोग तेजस्वी को नजदीक से देखने और सुनने के लिए मंच के करीब पहुंच गए. 

वहीं तेजस्वी यादव के भाषण शुरू होने से पहले ही साउंड सिस्टम ने धोखा दे दिया. फिर क्या था तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन को जिताने की अपील करते हुए बीच में ही अधूरा भाषण छोड़कर चले गए.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में ही एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी हेलिकॉप्टर से दुधपुरा हवाई अड्डा उतरे थे. उन्होंने अपना रोड शो राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के साथ शुरू किया. शहर के ताजपुर रोड चीनी मिल चौक होते हुए जब सुशील कुमार मोदी के रोड शो का काफिला गोला रोड के पास पहुंचा तो वे बीच रास्ते से ही रोड शो छोड़कर वापस दुधपुरा हवाईअड्डा लौट गए और हेलिकॉप्टर से दरभंगा के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement