बिहार चुनाव के दूसरे चरण में जुबानी जंग जारी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा. 'नीतीश कुमार जी ने एक फरमान जारी किया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट देने की बात कही गई है. खुद 70 से ज्यादा के हो गए हैं, लेकिन इस बार जनता उन्हें रिटायर करने जा रही है. हमारी सरकार बनेगी तो रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाएंगे.'
शनिवार को सीतामढ़ी में रैली के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि भ्रष्टाचार चरम पर है. डबल इंजन की सरकार ने कोई काम नहीं किया. महागठबंधन की सरकार बनी, तो बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू किया जाएगा. संविदाकर्मियों को नियोजित करने का काम करेंगे.
पीएम से तेजस्वी ने पूछे सवाल
मोदी के बिहार आगमन पर तेजस्वी यादव ने उनसे कई सवाल पूछे. तेजस्वी ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे पर घेरा. तेजस्वी ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके अधीन आने वाले नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य के सभी मानकों और सतत विकास सूचकांक में सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है?
देखें: आजतक LIVE TV
इधर, छपरा रैली में पीएम ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर वार करते हुए कहा कि आज बिहार के सामने डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं. डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें