scorecardresearch
 

तेजस्वी यादव ने की नीतीश कुमार पर प्याज फेंकने की निंदा, कहा- प्रतिरोध सिर्फ मतदान में हो

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण की ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों के बड़े चेहरे धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. एक-एक दिन में कई-कई रैलियां कर रहे हैं. मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव ने की घटना की निंदा (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव ने की घटना की निंदा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक रैली के दौरान नीतीश पर फेंका गया प्याज
  • तेजस्वी यादव ने भी की है इस घटना की निंदा
  • तेजस्वी यादव ने घटना को लेकर किया है ट्वीट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण की ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों के बड़े चेहरे धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. एक-एक दिन में कई-कई रैलियां कर रहे हैं. मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. जब नीतीश रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उन पर प्याज और पत्थर का टुकड़ा फेंका गया.

Advertisement

इस घटना को लेकर उनके प्रमुख विरोधी आरजेडी नेता तेजस्वी य़ादव ने भी नाराजगी जताई है. तेजस्वी यादव ने इस बारे में ट्विटर पर टिप्पणी की है. तेजस्वी ने मंगलवार रात किए अपने ट्वीट में लिखा है, "आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी. यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है. लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता."

आपको बता दें कि नीतीश कुमार मंच से जब अपना भाषण दे रहे थे तो नीचे से मंच की ओर किसी शख्स ने प्याज और पत्थर के टुकड़े फेंके. इस दौरान पत्थर फेंकने वाले शख्स ने लगातार नारेबाजी की और कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है, तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

उसी दौरान जब नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को रोकने का प्रयास किया तो नीतीश कुमार कहते नजर आए कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो.

पहले भी हो चुका है विरोध

आपको बता दें कि इस बार चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार को कई बार विरोध का सामना करना पड़ा है. कई रैलियों में नीतीश कुमार के सामने ही उनके खिलाफ नारेबाजी की गई है, जबकि खुद नीतीश ने भी नारेबाजी करने वाले लोगों को टोका है.

मुजफ्फरपुर की रैली में भी नीतीश के सामने ही कुछ लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए थे, तब मंच से ही नीतीश ने कहा था कि जिसके जिंदाबाद के नारे लगा रहे हो उसे ही सुनने जाओ, यहां क्यों आए हो. इसके अलावा कुछ जगहों पर नीतीश को काला झंडा दिखाया गया था.

 

Advertisement
Advertisement