scorecardresearch
 

Saran: तेजस्वी बोले- मेरी सरकार बनी तो आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय दोगुना होगा

तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी सरकार बनी तो आंगनबाड़ी और जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करते हुए उन्हें नियमित कर देंगे. उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनते ही मेरे कलम से सबसे पहले 10 लाख बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी देने का काम होगा. मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यही काम होगा.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (फोटो आजतक)
तेजस्वी यादव (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे- तेजस्वी
  • तेजस्वी बोले- बजट का 22% शिक्षा पर खर्च करूंगा

बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार का दौर जारी है. नेताओं ने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. तेजस्वी यादव ने तरैया के वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सिपाही लाल महतो के पक्ष में वोट की अपील की. वहीं वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे भी किए.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी सरकार बनी तो आंगनबाड़ी और जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करते हुए उन्हें नियमित कर देंगे. उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनते ही मेरे कलम से सबसे पहले 10 लाख बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी देने का काम होगा. मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यही काम होगा. मैं अपने कुल बजट का 22% शिक्षा पर खर्च करूंगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे. साथ ही किसानों के सभी ऋण माफ कर देंगे. वृद्धा-विधवा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 रुपए कर देंगे. अगर आपको गरीबों का हक दिलाना है. मजदूर-किसान की सरकार बनानी है. तो एकजुट रह कर मतदान करें. 

देखें: आजतक LIVE TV

तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया, गरीबी दूर नहीं की और न ही पलायन रोक पाए हैं. जबकि लालू यादव ने आपके छपरा के दरियापुर और मढ़ौरा में दो फैक्ट्रियां लगवाई हैं.

Advertisement
Advertisement