बिहार के मधुबनी जिला की बेनीपट्टी विधानसभा में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने कहा कि प्याज की कीमत शतक लगा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप हैं. डबल इंजन की सरकार हर मामले में फेल साबित हुई है.
मधुबनी जिले की बेनीपट्टी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है, लेकिन डबल इंजन की सरकार का एक इंजन बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार है.
बेनीपट्टी विधानसभा में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया
मिथिला में बहुत कुछ है, लेकिन यहां एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है. नीतीश सरकार ने 15 साल में कुछ नहीं किया, अब पांच साल में क्या कर लेंगे. प्याज की कीमत शतक लगाने की ओर है, लेकिन नीतीश कुमार चुप हैं.
तेजस्वी यादव ने सभा में अपना वादा दोहराते हुए कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. वृद्धा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार आई, तो बिजली उत्पादन की दिशा में काम करेगी, जिससे बिहार को सस्ते दामों में बिजली मिल सके. वहीं तेजस्वी ने निर्दलीय प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी के चक्कर में नहीं पड़ना है, कुछ लोग महज वोट काटने के लिए खड़े हैं.
ये भी पढ़े