बिहार के बेतिया में तेजस्वी यादव ने जनसभा करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में नीतीश कुमार देते हैं. किसानों की हालत बेहद खराब हो गई है. कर्ज के बोझ से बिहार के किसान दबे हुए हैं.
तेजस्वी यादव ने बेतिया में महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. चुटकी लेते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति देंगे या पीएम मोदी. नीति आयोग के राष्ट्रीय सूचकांक में बिहार सबसे फिसड्डी है. ये हालत तब रही, जब बिहार में डबल इंजन की सरकार चली.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 60 घोटाले हुए हैं. जब वोट डालने जायें, तो ये बात जरूर ध्यान में रखें कि 15 सालों में बिहार में एक भी कारखाना नहीं लगा है. बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है, कि लोग पलायन कर रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में भी बिहार सबसे पीछे है. बिहार के लोग इलाज कराने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों पर लाठी बरसाते हैं. हम उनको समान काम के लिए समान वेतन देने की बात कह रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि यदि सरकार बनी, तो पहली कैबिनेट की बैठक में अपनी कलम से 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया जाएगा. परीक्षाओं में फीस माफ करने के साथ ही उनके आने-जाने का भाड़ा भी निशुल्क किया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार बिजली में बिचौलिए का काम करती है. देश में सबसे महंगी बिजली नीतीश कुमार देते हैं. यदि हमारी सरकार बनी, तो बिजली का बिल आधा करेंगे, इसके साथ ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
(इनपुट- रमेंद्र कुमार गौतम)
ये भी पढ़ें