scorecardresearch
 

Madhubani: तेजस्वी बोले- अब तक ठगे गए बिहार के युवा, मतदान करते समय रहें सतर्क

बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव के लिए तेजस्वी यादव पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं. मंगलवार को तेजस्वी ने मधुबनी के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर​ निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव की जनसभा में भीड़ का सैलाब दिखाई दिया (फोटो आजतक)
तेजस्वी यादव की जनसभा में भीड़ का सैलाब दिखाई दिया (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिस्फी विधानसभा में हुई तेजस्वी की जनसभा
  • तेजस्वी बोले, महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव के लिए तेजस्वी यादव पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं. मंगलवार को तेजस्वी ने मधुबनी के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर​ निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है. बिहार के युवाओं को ठगने का काम किया गया है. साथ ही युवाओं से कहा कि इस बार मतदान करते समय सतर्क रहें. 

Advertisement

बिस्फी के खंगरैठा में हुई तेजस्वी यादव की जनसभा में भीड़ का सैलाब दिखाई दिया. मंच पर जैसे ही तेजस्वी पहुंचे, तो उत्साहित लोगों के शोर से मैदान गूंज उठा. भीड़ देख तेजस्वी यादव गदगद नजर आये. उन्होंने कहा कि अब समय बहुत कम है. नीतीश सरकार की विदाई 10 नवंबर को तय है. नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को ठगने का काम किया है, लेकिन अब बिहार का युवा इन लोगों के झांसे में नहीं आयेगा. 


देखें: आजतक LIVE TV


तेजस्वी ने कहा कि इस बार इन लोगों से सतर्क रहें. चुपचाप लालटेन छाप पर बटन दबाकर महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने का काम करें. क्योंकि महागठबंधन की सरकार बनेगी, तभी बिहार का विकास संभव होगा. उन्होंने कहा कि आज महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है. 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

Advertisement

बिहार से पलायन शुरू हो गया है. यहां के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. यदि बेरोजगारी को खत्म करना है, तो महागठबंधन को लाना होगा. इस दौरान उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी डॉ. फैयाज अहमद को वोट देने की अपील की.

Advertisement
Advertisement