बिहार के लखीसराय में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का अरबों रुपये बाहर जा रहा है. बिहार गरीब होता जा रहा है. नीतीश कुमार ने कोई व्यवस्था नहीं की. सरकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. यदि बिहार को बचाना है, तो महागठबंधन को मौका देना होगा.
लखीसराय में पहुंचे तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी अमरेश कुमार और सूर्यगढ़ा से प्रत्याशी प्रह्लाद यादव के पक्ष में वोट देने की अपील की. शहर के आरलाल कॉलेज मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने वादों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी. इसके साथ ही सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर हमारी सरकार चलेगी.
देखें: आजतक LIVE TV
तेजस्वी यादव ने कहा कि नौकरी के लिए आवेदन शुल्क माफ किया जायेगा. इसके साथ ही इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने का किराया भी देना होगा. यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो आंगनबाड़ी और जीविका दीदियों का मानदेय बढ़ाने के साथ ही उन्हें नियमित करने की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें