scorecardresearch
 

बिहार: तेजस्वी-तेज प्रताप की जोड़ी अजीब, छोटका अमीर-बड़का 'गरीब'

साल 2020 में तेजस्वी यादव के पास तकरीबन 5.88 करोड़ की संपत्ति है. 2015 में तेजस्वी ने जब एफिडेविट दायर किया था, तब उनके पास तकरीबन 2.32 करोड़ की संपत्ति थी. वहीं, तेज प्रताप के पास 2020 में कुल 2.83 करोड़ की संपत्ति है.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी और तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)
आरजेडी नेता तेजस्वी और तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी यादव की संपत्ति में 2015 की अपेक्षा दोगुने से अधिक इजाफा
  • तेजस्वी के पास 5.88, तेज प्रताप यादव के पास 2.83 करोड़ की संपत्ति

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी ने अपना नामांकन दायर कर दिया है. दोनों भाई की सीट पर मतदान दूसरे चरण में 3 नवंबर को होना है. तेजस्वी एक बार जहां फिर से राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप ने अपनी सीट बदल ली है. तेज प्रताप पिछली बार महुआ से विधायक निर्वाचित हुए थे, लेकिन इसबार वे हसनपुर से चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement

तेज प्रताप ने 13 अक्टूबर को हसनपुर से नामांकन किया, वहीं तेजस्वी ने 14 अक्टूबर को राघोपुर से पर्चा भरा. दोनों भाइयों ने नामांकन पत्र के साथ जो एफिडेविट जमा किया है, उसमें कुछ बेहद दिलचस्प बातें सामने आई हैं. दोनों भाइयों की जोड़ी अगर देखी जाए तो एफिडेविट के मुताबिक तेज प्रताप गरीब हैं और उनके छोटे भाई तेजस्वी उनसे अमीर.

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल, एफिडेविट के मुताबिक तेजस्वी यादव की संपत्ति में साल 2015 से लेकर 2020 के बीच दोगुने से अधिक का इजाफा हुआ है. साल 2020 में तेजस्वी यादव के पास तकरीबन 5.88 करोड़ की संपत्ति है. 2015 में तेजस्वी ने जब एफिडेविट दायर किया था, तब उनके पास तकरीबन 2.32 करोड़ की संपत्ति थी. वहीं, तेज प्रताप के पास 2020 में कुल 2.83 करोड़ की संपत्ति है. यानी संपत्ति के लिहाज से बड़े भाई पर छोटा भाई भारी पड़ता दिख रहा है.

Advertisement

गाड़ियों की बात करें तो तेज प्रताप के पास 15.46 लाख की सीबीआर 1000 आरआर सुपर बाइक के साथ-साथ 29.43 लाख की बीएमडब्ल्यू कार भी है. लेकिन छोटे भाई तेजस्वी बिल्कुल पैदल हैं यानी उन्होंने एफिडेविट में बताया है कि उनके पास कोई गाड़ी नहीं है. देश के विकास के लिए दिए जाने वाले टैक्स में भी तेजस्वी यादव पिछले 5 साल में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. तेजस्वी ने 2015-2016 में तकरीबन 40 लाख का टैक्स दिया था, मगर पिछले 5 साल में उनके टैक्स की राशि कम होते जा रही है और 2019-2020 में उन्होंने केवल 2.89 लाख रुपये टैक्स जमा किया है.

दोनों भाइयों के उम्र के बारे में बात करें तो 2015 में जो घालमेल सामने देखने को मिला था वह 2020 में भी जारी है, यानी कि एफिडेविट में बड़ा भाई को छोटा दिखाया गया है और छोटा भाई बड़ा. साल 2015 में भी तेज प्रताप की उम्र छोटे तेजस्वी से एक साल कम थी.

 

Advertisement
Advertisement