scorecardresearch
 

Samastipur: नित्यानंद राय बोले-तेजस्वी ने माता-पिता को ही पोस्टर से निकाल दिया

समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव पर लालू यादव और राबड़ी देवी का पोस्टर से फोटो हटाने पर कहा कि तेजस्वी परिवार के विरासत पर खड़े होकर बिहार की राजनीति में एक उच्च स्थान पाने की आशा रखते है लेकिन उसी विरासत को पोस्टर से हटा दिया.

Advertisement
X
Tejaswi Put Out mother father from poster said Nityanand Rai
Tejaswi Put Out mother father from poster said Nityanand Rai
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोस्टर से फोटो इसलिए हटाया ताकि परिवारवाद से बच सकें
  • किसी दूसरे यादव को क्यों नहीं आगे करती आरजेडी
  • इनके 15 साल में सिर्फ विनाशलीला देखने को मिली

समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव पर लालू यादव और राबड़ी देवी का पोस्टर से फोटो हटाने पर कहा कि तेजस्वी परिवार के विरासत पर खड़े होकर बिहार की राजनीति में एक उच्च स्थान पाने की आशा रखते है लेकिन उसी विरासत को पोस्टर से हटा दिया. इसलिए हटाया कि परिवारवाद का आप पर आरोप नहीं लगे. 

Advertisement

नित्यानंद ने कहा कि आप चाहते है कि परिवारवाद से मुक्त हो तो जय प्रकाश यादव को आगे कर दीजिए. किसी दूसरे यादव को आगे कर दीजिए. उन्होंने कहा कि किसी ग्वाला और ग्वालिन के बेटा-बेटी को आगे कर के आप उसके पीछे पीछे चले तभी परिवारवाद से मुक्त होंगे.

क्या आरजेडी का ये कलंक मिटेगा?

नित्यानंद ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या आरजेडी का ये कलंक मिटेगा. गृह राज्यमंत्री ने लालू यादव के समय के पुराने लीडरों का जिक्र करते हुए कहा कि भूदेव सिंह यादव पर अपहरण का मुकदमा क्या उनके वंश के लोग स्वीकार करेंगे. आज भी मैं तेजस्वी का एफआईआर मंच पर दिखाने को तैयार हूं. रामलखन के ऊपर बुलडोजर चलवा दिया. 

मधेपुरा से सीख लेने की जरूरत

नित्यानंद राय ने कहा कि कहां गए महावीर बाबू, गजेंद्र हिमांशु, गणेश यादव, रूपलाल यादव ये सब कहां हैं. सभा में उपस्थित लोगों को नित्यानंद ने कहा कि मधेपुरा से सीख लेने की जरूरत है. मधेपुरा के लोगों ने इनके करतूतों को जाना हैं. यही कारण है कि मधेपुरा की जमीन पर इनका पांव थमने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि एक तरफ विकास है और दूसरी तरफ विनाश है. 

Advertisement

आरजेडी के 15 साल के शासनकाल में मात्र 96 हजार नौकरियां

पीएम मोदी विकास के भगीरथ है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव से सीधा सवाल करते हुए कहा कि आप रोजगार की बात करते है कि 10 लाख नौकरी देंगे. 15 साल की सरकार में आपने और आपकी पार्टी ने मात्र 96 हजार नौकरियां दी. वहीं, 15 साल में नीतीश कुमार ने साढ़े 6 लाख से ज्यादा नौकरियां दी है. नीतीश कुमार की सरकार ने नौकरी दी है. इसलिए जो किया है वही करेगा जो कभी नहीं किया वो कभी नही करेगा. ये धोखा है धोखा है धोखा ! 

आरजेडी के 15 साल के शासनकाल का अब भी डर

नित्यानंद राय ने आरजेडी के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उद्योगपतियों से लेकर रविदास जाति के लोग जो बूट पॉलिश करते हैं, चौक चौराहे पर उनसे बूट पॉलिश करवा कर आपके लोगों ने पैसा नहीं देने का काम किया है. 15 साल के शासनकाल का लोगों में काफी भय है. उसको खत्म करने में काफी टाइम लगा है. लेकिन नीतीश कुमार के सुशासन में उद्योगपतियों के बीच विश्वास पैदा किया गया और कारखाने लगे है. नित्यानंद राय सभा के दौरान कई बार हांथ जोड़ कर कहा कि मुझे चुनाव अभियान समिति की जिम्मेदारी दी गई है. इसलिए भारी मतों से एनडीए के प्रत्याशियों को जिताकर भेजें और नीतीश कुमार को सीएम बनाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

न्‍यूजीलैंड से नौकरी छोड़कर लौटे गांव, शुरू की फिश फार्मिंग, अब कमाई जानकर चौंक जाएंगे

नहीं बन सके सांसद तो अब विधायक बनने को जोर लगा रहे ये उम्‍मीदवार

 

Advertisement
Advertisement