बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो चुका है. किशनगंज में जनसभा करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के मतदान के बाद नीतीश कुमार गायब हो गए हैं, अब उनकी सीधी लड़ाई बीजेपी से है.
किशनगंज की बहादुरगंज विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी तौसीफ आलम के लिए तेजस्वी यादव ने वोट मांगे. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि बहुत लोग आएंगे, आपको बहकाने की कोशिश करेंगे. आप लोग वही चालाकी दिखाना, जो झारखंड और दिल्ली में दिखाई गई. 15 साल में इन लोगों ने कुछ नहीं किया. डबल इंजन की सरकार चली. एक इंजन अपराध में तो दूसरा इंजन भ्रष्टाचार करने में जुटा रहा. उन्होंने कहा कि जब आप लोग थाने या ब्लॉक जाते हैं, तो कोई काम बिना चढ़ावे के नहीं होता है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि 2015 में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. लालू प्रसाद यादव ने बलिदान दिया लेकिन नीतीश कुमार ने लालू यादव या तेजस्वी को धोखा नहीं दिया, बल्कि उन्होंने बिहार की 12 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया. चोर दरवाजे से बिहार में एनडीए की सरकार बनी. बीजेपी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी से लड़ोगे, तो चोर हो जाओगे और उनके साथ चलोगे, तो राजा हरिश्चंद्र हो जाओगे. आरजेडी एक ऐसी पार्टी जिसने कभी बीजेपी और आरएसएस से समझौता नहीं किया.
तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही कलम चलेगी, जिससे दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. ये नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नहीं होगी, बल्कि परमानेंट होगी. उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो सीमांचल के विकास के लिए सीमांचल विकास आयोग का गठन किया जायेगा. (इनपुटः गौरव कुमार)
ये भी पढ़ें: