scorecardresearch
 

Rohtas: लालू के अंदाज में तेजस्वी यादव ​का नीतीश पर वार, बोले- बताइए गरीबी बढ़ी है कि नहीं

सासाराम में तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मंच पर आते ही तेजस्वी ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि हम कोई पकाऊ भाषण नहीं देंगे.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सासाराम में तेजस्वी यादव ने की जनसभा
  • युवाओं से बोले हम देंगे पैसा, बनेगा आपका भविष्य
  • तेजस्वी ने लालू यादव की तरह जनसभा को किया संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे तेजस्वी यादव आज अपने पिता लालू के अंदाज में नजर आए. रोहतास जिले के सासाराम में हुई जनसभा में तेजस्वी ने कहा कि पकाऊ भाषण नहीं दूंगा. तेजस्वी ने जैसे ही अपने पिता के अंदाज में पूछा कि बताइए गरीबी बढ़ा है कि नहीं, भुखमरी बढ़ा है कि नहीं, तो जनता का स्वर भी तेजस्वी के स्वर में मिल गया. 

Advertisement

यहां थी जनसभा 
सासाराम में तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मंच पर आते ही तेजस्वी ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि हम कोई पकाऊ भाषण नहीं देंगे. इसके बाद तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह जनसभा को संबोधित करना शुरू किया. तेजस्वी ने जनसभा में आए लोगों से जैसे ही पूछा कि बताइए गरीबी बढ़ा है कि नहीं, भुखमरी बढ़ा है कि नहीं, बेरोजगारी बढ़ा है कि नहीं. तो उत्साहित जनता ने भी तेजस्वी के स्वर में स्वर मिला दिया. तेजस्वी ने कहा कि ऐसी सरकार को हटाना है. आप लोग साथ दीजिये.

लालू की तरह दिया पूरा भाषण 
तेजस्वी यादव का पूरा भाषण अपने पिता के अंदाज में ही रहा. वे सभा में आए लोगों से बोले कि जब ब्लॉक जाते हो, जब थाना जाते हो, वहां आपका काम नहीं होता ना. वैसा सरकार जिनका गठबंधन बहुत कच्चा है. ऐसी सरकार शादी किसी और से किया हनीमून किसी और से ऐसा सरकार पर भरोसा करोगे क्या? तेजस्वी ने कहा कि अगड़ी जाति हो, पिछड़ी जाति हो, सभी को लेकर हम सरकार बनाएंगे. 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे. तेजस्वी ने कहा कि आपको बता दूं कि सरकार के पास अभी चार लाख वैकेंसी हैं, लेकिन इनको दबा कर रखा गया है. 

Advertisement

युवाओं को भी रिझाया 
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार को हटाना है, नई सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि जितना तुम लोग फॉर्म भरे हो पांच-पांच सौ रुपया जमा किए हो, जूता घिस गया है, हम तुम लोगों का पैसा माफ कर देंगे. यह डबल इंजन की सरकार किसी को कुछ देने वाली नहीं है. सब अपने स्वार्थ में हैं.

तेजस्वी ने कहा कि तुम लोग परीक्षा देने जाओगे, तुम लोग का पैसा अपने से देंगे और तुम लोगों का भविष्य बनाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि आपके आरजेडी प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता युवा हैं. इनको जिताने का काम करें, जिससे आपके क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement