बिहार के सुपौल में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि उनके लिए महंगाई डायन थी, अब 'भौजाई' बन गई है. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है.
सुपौल के सिमराही लखी चंद हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई करके 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव नहीं, बेरोजगारी भगाने का अभियान है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं दिया. बिहार को सिर्फ लूटने का काम किया गया है. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी विपिन सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.
नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी और जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करते हुए उन्हें नियमित किया जायेगा. नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे. साथ ही किसानों के सभी ऋण माफ कर देंगे. वृद्धा-विधवा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 रुपए की जायेगी. अगर आपको गरीबों का हक दिलाना है. मजदूर-किसान की सरकार बनानी है. तो एकजुट रह कर मतदान करें.
(रिपोर्ट: रामचंद्र गौतम)
ये भी पढ़े