scorecardresearch
 

Supaul: तेजस्वी बोले- अब महंगाई हो गई उनकी भौजाई

सुपौल के सिमराही लखी चंद हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 नवंबर को ​नीतीश कुमार की विदाई करके 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर हमला बोला (Photo ANI)
तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर हमला बोला (Photo ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार को सिर्फ लूटने का किया गया काम
  • प्रत्याशी विपिन सिंह के लिए मांगे वोट

बिहार के सुपौल में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि उनके लिए महंगाई डायन थी, अब 'भौजाई' बन गई है. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है. 

Advertisement

सुपौल के सिमराही लखी चंद हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 नवंबर को ​नीतीश कुमार की विदाई करके 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV


उन्होंने कहा कि ये चुनाव नहीं, बेरोजगारी भगाने का अभियान है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं दिया. बिहार को सिर्फ लूटने का काम किया गया है. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी विपिन सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.  

नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी और जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करते हुए उन्हें नियमित किया जायेगा. नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे. साथ ही किसानों के सभी ऋण माफ कर देंगे. वृद्धा-विधवा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 रुपए की जायेगी. अगर आपको गरीबों का हक दिलाना है. मजदूर-किसान की सरकार बनानी है. तो एकजुट रह कर मतदान करें.

Advertisement

(रिपोर्ट: रामचंद्र गौतम)

ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement