पहले चरण के मतदान को लेकर सोमवार को 4 बजे से मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार बंद हो गया है. जिसके बाद अब 27 अक्टूबर से तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 1402 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल और सभी मतदान कर्मियों की तैनाती शुरू कर दी जाएगी.
डीएम ने बताया की चुनाव को लेकर तीनों विधानसभा में कुल 69 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें 17 प्रत्याशियों के विरुद्ध पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें से 10 प्रत्याशियों द्वारा ही चुनाव नियमों के तहत अपना आपराधिक इतिहास प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया. जबकि 7 प्रत्यशियों ने अपना आपराधिक इतिहास प्रसारित नहीं किया गया. जिसके विरुद्ध सम्बंधित आर ओ द्वारा नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है.
उन्होंने बताया की जिले में 1766 लाइसेंस हथियार धारी हैं. जिसमें से 1123 द्वारा अपने हथियार का सत्यापन कराया गया. जबकि 368 लाइसेंस हथियार विभिन्न थानों में जमा हैं. वहीं 30 लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है. जबकि जिनके द्वारा अपना सत्यापन नहीं कराया गया उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा. डीएम ने बताया की जिले में 1402 मतदान केंद्र हैं. जिसमें 306 नक्सल प्रभावित केंद्र हैं. जबकि 332 क्रिटिकल और 764 सामान्य मतदान केंद्र हैं.
वहीं, 332 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. जबकि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को लगाया गया है. वहीं जिले में 30 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां चारो पोलिंग पार्टी महिला मतदान कर्मी होंगी. 28 अक्टूबर को तारापुर, मुंगेर और जमालपुर विधानसभा में मतदाता वोट करेंगे. बूथों पर कोरोना को लेकर सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें