बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है और हर पार्टी के दिग्गज नेता मतदाताओं को लुभाने में व्यस्त हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सख्त रवैये की वजह से पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो चुकी है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हर रोज एक नया घोटाला सामने आता था. भारत में आतंकी हमले हो रहे थे. चीन और पाकिस्तान हमें तब भी आंखें दिखाते थे. लेकिन आज पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो चुकी है.
Bihar: UP CM Yogi Adityanath addresses a rally in Simri Bakhtiyar, Saharsa.
— ANI (@ANI) November 4, 2020
"During Congress rule, a new scam would come to light everyday. India was under terror attacks. China & Pakistan would show us eyes back then. Aur aaj, Pakistan ki sitti-pitti gum ho chuki hai," he said. pic.twitter.com/LEsmjAyvrT
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुंबई में जब आतंकी हमला हुआ, तब कांग्रेस सत्ता में थी और उसे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का समर्थन हासिल था. लोग चाहते थे कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए, लेकिन कांग्रेस डर गई. जबकि पुलवामा हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और हमने यह पाकिस्तान के अंदर जाकर किया. क्या कांग्रेस कर सकती है?
देखें: आजतक LIVE TV
बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ताबड़तोड़ 4 चुनावी रैलियां कीं. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस-आरजेडी ने सत्ता में रहते हुए समाज को जाति के नाम पर बांटा. दोनों दलों में एक परिवार ही पार्टी है, पार्टी ही देश है और इसके आगे इनकी कुछ दृष्टि ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास को समग्र बनाने पर जोर दिया. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, यही मंत्र रहा. हम विकास सबका करेंगे, तुष्टीकरण किसी का नहीं.
इससे पहले कटिहार में भी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठ के मसले का हल तलाश लिया है. सीएए के साथ, उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में यातना का सामना करने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. केंद्र ने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा को भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा.