scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: रैली में बोले योगी आदित्यनाथ- घुसपैठियों को निकाला जाएगा बाहर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुंबई में जब आतंकी हमला हुआ, तब कांग्रेस सत्ता में थी और उसे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का समर्थन हासिल था. लोग चाहते थे कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए, लेकिन कांग्रेस डर गई.

Advertisement
X
सहरसा में चुनावी रैली करते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (ANI)
सहरसा में चुनावी रैली करते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में तीसरे चरण का प्रचार जोरों पर
  • CM योगी ने आज 4 चुनावी रैलियां कीं
  • कांग्रेस-RJD में एक परिवार ही पार्टीः योगी

बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है और हर पार्टी के दिग्गज नेता मतदाताओं को लुभाने में व्यस्त हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सख्त रवैये की वजह से पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो चुकी है.

Advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हर रोज एक नया घोटाला सामने आता था. भारत में आतंकी हमले हो रहे थे. चीन और पाकिस्तान हमें तब भी आंखें दिखाते थे. लेकिन आज पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो चुकी है. 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुंबई में जब आतंकी हमला हुआ, तब कांग्रेस सत्ता में थी और उसे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का समर्थन हासिल था. लोग चाहते थे कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए, लेकिन कांग्रेस डर गई. जबकि पुलवामा हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और हमने यह पाकिस्तान के अंदर जाकर किया. क्या कांग्रेस कर सकती है?

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ताबड़तोड़ 4 चुनावी रैलियां कीं. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस-आरजेडी ने सत्ता में रहते हुए समाज को जाति के नाम पर बांटा. दोनों दलों में एक परिवार ही पार्टी है, पार्टी ही देश है और इसके आगे इनकी कुछ दृष्टि ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास को समग्र बनाने पर जोर दिया. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, यही मंत्र रहा. हम विकास सबका करेंगे, तुष्टीकरण किसी का नहीं.

इससे पहले कटिहार में भी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठ के मसले का हल तलाश लिया है. सीएए के साथ, उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में यातना का सामना करने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. केंद्र ने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा को भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा.

Advertisement
Advertisement