बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया. पटना में जिस वक्त महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी उस दौरान हंगामा भी देखने को मिला. महागठबंधन का हिस्सा विकासशील इंसान पार्टी( वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया. इस दौरान तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.
दरअसल, मुकेश सहनी ने 25 सीट और डिप्टी सीएम का पद मांगा था. लेकिन मुकेश सहनी की पार्टी को आरजेडी अपने कोटे से सीटें देगी. इसके साथ ही मुकेश साहनी ने महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया है और वो NDA से जुड़ सकते हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे साथ जो हो रहा है वो सही नहीं है. मैं इस गठबंधन से बाहर जा रहा हूं और कल मीडिया को संबोधित करूंगा.
बताया जा रहा है कि NDA रविवार को सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकता है. संभव है कि बिहार चुनाव में एलजेपी NDA का हिस्सा न हो. वो जेडीयू के खिलाफ अपने उम्मीदवारों को उतारेगी.
144 सीटों पर लड़ेगी RJD
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का बंटवारा शनिवार को हो गया है. आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन के नेताओं ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे की जानकारी दी. इसमें महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई(माले), सीपीआई, सीपीएम महागठबंधन का हिस्सा हैं. वीआईपी भी इसका हिस्सा थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि कुछ वैचारिक मतभेद होते हुए भी एक मजबूत गठबंधन जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियां साथ आई हैं. 2015 में महागठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिला, लेकिन दुर्भाग्यवश उस बहुमत का अपहरण कर लिया गया. नीतीश कुमार ने धोखा देकर बीजेपी के साथ सरकार बना ली. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे.