बिहार में एक ओर जहां विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है वहीं दूसरी ओर विधान परिषद की 8 सीटों पर भी चुनाव होने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कोटे में खाली आठ सीटों पर 22 अक्टूबर को मतदान होना है.
बता दें कि विधान परिषद की 8 सीटें 6 मई को रिक्त हो गई थीं, जब इन पर निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया था. विधान परिषद की 8 रिक्त सीटों में से चार सीटें स्नातक और 4 शिक्षक कोटे की हैं. स्नातक कोटे में पटना स्नातक, दरभंगा स्नातक, तिरहुत स्नातक और कोशी स्नातक सीटें हैं. जबकि शिक्षक कोटे में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण में चुनाव होने हैं.
निर्वाचन आयोग से मिली सूचना के मुताबिक इन सीटों पर 22 अक्टूबर को मतदान होना है. इसके लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. 28 सितंबर को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक अपना नामांकन भर सकते हैं. 6 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं.
विधान परिषद की 8 सीटों के लिए 22 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की जा सकेगी. 12 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. बता दें कि चुनाव आयोग को 14 नवंबर से पहले विधान परिषद की रिक्त सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करवाना था.