यही वो जगह है जहां पर 1917 में महात्मा गांधी ने अपने कदम रखे थे. यहीं से देशभर में सत्याग्रह की शुरुआत हुई थी और फिर अंग्रेजों के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन जिसमें बढ़-चढ़कर हिंदुस्तान के लोगों ने हिस्सा लिया था. यहीं से शंखनाद हुआ जो पूरे देशभर में गूंजा. इसी वजह से आजतक पहुंचा है सत्याग्रह की उसी धरती पर, वहां का चुनावी माहौल जानने के लिए. देखें बुलेट रिपोर्टर.
Motihari is the place where Mahatma Gandhi started Satyagraha in 1917. In this big movement against the British, the people of India participated in a big way. Amid the Bihar assembly elections, Aaj Tak reached Motihari, the land of Satyagraha. For more details watch bullet reporter.