scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली से लेकर ब‍िहार की राजनीत‍ि तक इन ब्राह्मण नेताओं का था दबदबा

द‍िल्ली से लेकर ब‍िहार की राजनीत‍ि तक इन ब्राह्मण नेताओं का था दबदबा

ब‍िहार के म‍िथिला में मधुबनी पेट‍िंग्स एवं मखाना के अलावा 90 के दशक तक ब्राह्मण नेतृत्व का इतिहास भी काफी मज़बूत और बेहतर रहा है. इन ब्राह्मण नेताओं की मजबूती और नेतृत्व क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की ब‍िहार राजनीत‍ि के अलावा इन नेताओं का सिक्का केंद्र में भी चलता था. मिथिलांचल में वामदल हो या कांग्रेस, शीर्ष पर ब्राह्मण ही नेतृत्व में हुआ करते थे. ब‍िहार चुनाव से पहले आइए जानते हैं इन नेताओं के बारे में जिनका दबदबा 90 के दशक में हुआ करता था.

Advertisement
Advertisement