scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार चुनाव: आखिरी चरण से पहले पीएम मोदी का ट्वीट, देखें क्या कहा

बिहार चुनाव: आखिरी चरण से पहले पीएम मोदी का ट्वीट, देखें क्या कहा

बिहार चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और 7 नवंबर को चुनाव का आखिरी दौर है लेकिन उससे पहले पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमे प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहा है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि बिहार का गरीब आज आश्वस्त है कि उनके ही जैसा गरीबी में पैदा हुआ पिछड़े समाज का उनका सेवक आज दिल्ली में काम कर रहा है और ये सुनिश्चित कर रहा है कि एक भी गरीब भूखा न सोए. पीएम ने लिखा है कि एक जनसेवक के रूप में बिहार की भूमि का चरण स्पर्श मुझे जनसेवा के लिए और प्रतिबद्ध करता है. अपने ट्वीट में पीएम ने आत्मनिर्भर बिहार के लिए NDA का रोडमैप भी समझाया. देखें वीडियो.

The third and last phase of voting for Bihar assembly elections will be held on 7 November. Ahead of voting, PM Modi in his tweet thanked the people of Bihar for their love and blessings. Polling in the last phase will be held on 7 November and the results will be declared on 10 November. Watch the video.

Advertisement
Advertisement