बिहार में कई सीटों पर 51 राउंड तक की गिनती हो सकती है, ऐसे में देर शाम तक नतीजे आ पाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआत में कई जगह वोटों की गिनती धीरे हो रही थी लेकिन अब रफ्तार पकड़ी है. रुझानों के आधार पर एनडीए को बढ़त मिल रही है और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. यहां लोग ढोल बजाकर नाच रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के अलावा जदयू समर्थक भी जश्न मना रहे हैं. रुझानों पर चर्चा के दौरान जब ये सवाल किया गया कि BJP खेमे में जश्न कहीं जल्दबाजी तो नहीं है? इस पर क्या बोले बीजेपी नेता, जानने के लिए देखिए वीडियो.
According to official Election Commission trends for all 243 seats, NDA is leading on 127 seats with BJP leading in 73 seats, JDU leading in 47 seats, Vikassheel Insaan Party leading in 7 seats. The Mahagathbandhan is leading in 100 seats with RJD leading in 61 seats. BJP supporters and party workers have gathered at the party office in Patna as trends show NDA is leading over RJD-led Mahagathbandhan. During the debate on the trends, it was asked that isn't this too early to celebrate in BJP camp? Watch the video to know what JDU leader replied.