चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अबतक 223 सीटों का रुझान सामने आया है. इनमें एनडीए को 100 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. बिहार में फिर नीतीश सरकार बनती दिख रही है. रुझानों में एनडीए 124 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राजद 101 सीट पर आगे है. कुछ देर पहले तस्वीर बिल्कुल उलटी थी. चुनावी रुझानों पर चर्चा के दौरान जेडीयू नेता केसी त्यागी ने LJP को मित्र पार्टी कह दिया. इसपर केसी त्यागी से जब पूछा गया कि क्या नतीजों के बाद LJP की जरूरत पड़ सकती है? क्या बोले केसी त्यागी, जानने के लिए देखिए वीडियो.
NDA has now gained the lead over RJD-led Mahagathbandhan. The JDU-led NDA is now leading in over 127 seats while the Mahagathbandhan is at 100 seats. Early trends at 10.45 am show the JDU-led NDA is leading in over 127 seats and has crossed the required majority mark of 122 while the RJD-led Mahagathbandhan is lagging with leads in 100 seats. During the debate, JDU leader KC Tyagi called the LJP as his 'ally' party. Watch the video.