बिहार में जनता के दिल पर कौन राज करेगा, इसका फैसला आज होने जा रहा है. तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे और पता चलेगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. सुशासन बाबू के नाम से मशहूर नीतीश कुमार क्या अपनी सत्ता बचा पाएंगे या बिहार में युवा नेता के तौर पर उभरे तेजस्वी यादव इतिहास रचेंगे. बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. देखें इससे पहले क्या बोले आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी.
Countdown for who will rule Bihar for the next five years has begun. Counting of votes polled over three phases of the Bihar Assembly election 2020 begins at 8 am on Tuesday in all 38 districts. Before that watch what RJD leader Shivanand Tiwari said.