जातियों का विभाजन पूरे देश में है. लेकिन बिहार आते हीं विभाजन की लकीरें घहरी हो जाती हैं. क्योंकि बिहार में किसी नेता की पहचान उसकी पार्टी के पहले जाति के साथ जुड़ जाती है. इसलिए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में विकास पर प्रत्यक्ष रूप से जाति की चिन्ह नजर आ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 28 अक्टूबर से तीन चरणों में होने वाले हैं. और 10 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा. देखें वीडियो.