scorecardresearch
 
Advertisement

छठ पूजा की तैयारी करो मां, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है- पीएम मोदी

छठ पूजा की तैयारी करो मां, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है- पीएम मोदी

बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवबंर को होगा. दूसरे चरण में 94 विधानसभा के सीटों पर मतदान होगा. आज बिहार की 94 सीटों पर प्रचार का आखिरी दिन है. छपरा विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से डॉ. सीएन गुप्ता प्रत्याशी हैं. तो राजद की ओर से रणधीर कुमार सिंह. दोनों प्रत्याशियों के बीच टक्कर का मुकाबला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में आज प्रचार कर रहे हैं. बिहार के छपरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यूपी की जनता ने डबल युवराज को पहचाना था. एक जंगलराज के युवराज भी हैं. डबल युवराज अपने सिंहासन बचाने में लगे हैं. वीडियो में देखें छठ पूजा को लेकर क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi's poll blitzkrieg in Bihar today on the last day of campaigning for 2nd phase of voting. Chhapra assembly seat is going to witness a tough battle between BJP candidate Dr. CN Gupta and RJD Randhir Kumar Singh. PM Modi says Chhath Puja will be celebrated with proper precautions. NDA govt. ensured free grains till Chhath for the poor. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement