scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार ने चुनावी पंडितों को गलत साबित किया, देखें क्यों बोले पीएम?

बिहार ने चुनावी पंडितों को गलत साबित किया, देखें क्यों बोले पीएम?

बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवबंर को होगा. दूसरे चरण में 94 विधानसभा के सीटों पर मतदान होगा. आज बिहार की 94 सीटों पर प्रचार का आखिरी दिन है. छपरा विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से मैदान में डॉ. सीएन गुप्ता हैं. तो राजद की ओर से रणधीर कुमार सिंह. दोनों प्रत्याशियों के बीच टक्कर का मुकाबला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में आज प्रचार कर रहे हैं. बिहार के छपरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने बिहार ने चुनावी पंडितों को गलत साबित किया. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi's poll blitzkrieg in Bihar today on the last day of campaigning for 2nd phase of voting. Chhapra assembly seat is going to witness a tough battle between BJP candidate Dr. CN Gupta and RJD Randhir Kumar Singh. PM Modi says people of Bihar proves political analyst wrong by voting in large number in the first phase. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement