scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar DGP गुप्तेश्वर पांडे के VRS पर रिया के वकील का तंज, कही ये बात

Bihar DGP गुप्तेश्वर पांडे के VRS पर रिया के वकील का तंज, कही ये बात

बतौर बिहार डीजीपी अपने तेवर दिखाने वाले गुप्तेश्वर पांडे ने VRS ले लिया है. उनका कार्यकाल अगले साल फरवरी तक था. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने स्वैच्छिक रियाटरमेंट की घोषणा कर दी है. उनकी जगह SK सिंघल को बिहार DGP का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. माना जा रहा है कि VRS लेने के बाद अब वो आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. अपने VRS के फैसले के बाद उन्होंने ट्वीट कर कल ऐलान किया कि वे 23 सितंबर को यानि आज शाम 6 बजे अपने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी कहानी बताएंगे. जब गुप्तेश्वर पांडे ने VRS लिया तो रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने तंज करने का मौका मिल गया. देखें क्या बोले रिया के वकील.

On Tuesday Bihar DGP Gupteshwar Pandey stepped down from his post by taking VRS from the services. After the officer resigned, Rhea Chakraborty’s lawyer Satish Maneshinde released a statement which read, The Request for VRS by DGP Bihar Gupteshwar Pandey & Granting VRS by Bihar Govt and Union Govt in 24 hrs is as fast as Bihar Govt Transfer of FIR against Rhea to CBI and acceptance of it by Union Govt. This is not justice for SSR but Justice for Gupteshwar Pandey.

Advertisement
Advertisement