scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार की चुनावी लड़ाई पर्सनल अटैक पर क्यों आई? देखें तेज मुकाबला

Bihar Election 2020: बिहार की चुनावी लड़ाई पर्सनल अटैक पर क्यों आई? देखें तेज मुकाबला

पहले चरण के लिए कल बिहार में वोटिंग होनी है. लेकिन उससे पहले बिहार की सियासत का रंग बदरंग होता नजर आ रहा है. मुद्दों के शोर के बीच पहली बार बिहार की चुनावी लड़ाई पर्सनल अटैक पर उतर आई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी पर निशाना साधते-साधते उनके परिवार तक जा पहुंचे. उधर तेजस्वी ने एक बार फिर से नीतीश पर थके होने का इल्जाम लगा डाला. ऐसे में सवाल है कि क्या बिहार की चुनावी लड़ाई अब मुद्दों की बजाए व्यक्तिगत हमलों तक जा पहुंची है. सवाल ये भी कि आखिर नीतीश इतने गुस्से में क्यों दिख रहे हैं? देखिए तेज मुकाबला, मिशा बाजवा चौधरी के साथ.

Tejashwi Yadav has slammed Nitish Kumar for veiled 8-9 children jibe at Lalu Yadav and Rabri Devi and said with his remarks, the JD(U) chief insulted "women and my mother's sentiments". Tejashwi Yadav claimed that with his comments, Nitish Kumar targeted PM Modi as well. Watch Debate.

Advertisement
Advertisement