बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के साथ ही जल्द ये इंतजार खत्म होने वाला है कि बिहार में किसका होगा राजतिलक. मंगलवार सुबह से वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में त्रिशंकु सरकार की आहट सुनाई दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि रुझानों में किसी को भी बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है.
Counting of votes across 55 counting centres in Bihar have begun. The mandate on a fierce campaign and 15 years of Nitish Kumar rule will be out today. Tejashwi Yadav-led Mahagathbandhan and Nitish Kumar-led NDA are almost equal position in the early trends. Watch the video.