scorecardresearch
 
Advertisement

17% मुस्लिम वोटर, 60 सीटों पर रोल अहम, ऐसा है बिहार चुनाव में मुस्लिम फैक्टर

17% मुस्लिम वोटर, 60 सीटों पर रोल अहम, ऐसा है बिहार चुनाव में मुस्लिम फैक्टर

बिहार के चुनाव में मोहम्मद अली जिन्ना के बहाने राष्ट्रवाद की राजनीति शुरू हुई है. इस राजनीति से चुनाव में हिंदू-मुसलमान के सियासी बंटवारे की आशंका भी खड़ी हुई है. इसीलिए आपको बिहार के मुस्लिम फैक्टर को समझना चाहिए. बिहार में तकरीबन 17% मुसलमान वोटर हैं और बिहार की 243 सीटों में से तकरीबन 60 सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोटरों का अहम रोल रहता है. हालांकि बिहार विधानसभा में मुस्लिम प्रतिनिधित्व की बात करें तो 2015 में 24 मुस्लिम उम्मीदवार जीत कर आए. 2010 विधानसभा चुनाव में 19 मुस्लिम उम्मीदवारों ने विजय हासिल की. वहीं 2005 के चुनाव में 16 मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत मिली. देखिए ये रिपोर्ट.

The politics of nationalism has started in the Bihar election under the pretext of Mohammad Ali Jinnah. Due to this narrative, there is a possibility of political division between Hindu-Muslim in the elections. That is why we will help you understand the Muslim factor of Bihar. Watch the video.

Advertisement
Advertisement