बिहार की चुनावी जंग का ये आखिरी पड़ाव है. एक तरफ जबरदस्त तकरार है तो मतदाताओं की ये लंबी-कतार भी है, जो इस जंग को और दिलचस्प बना रही है. 15 जिलों की 78 सीटों के इस संग्राम में मतदाताओं का जोश उछाल मार रहा है. बिहार चुनाव अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. साथ ही इस बात पर भी मतदाताओं ने मुहर लगा दी है कि बिहार की सत्ता किसे मिलेगी. आज तक 5 बजे चुनाव का एग्जिट पोल आपके सामने रखेगा. एग्जिट पोल में काफी तस्वीर साफ हो सकती है कि कौन बिहार की सत्ता पर काबिज होने जा रहा है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.