बिहार चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. लेकिन आज तक राज्य के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर जनता का मूड जान रहा है. बुलेट रिपोर्टर की टीम आज पहुंची है मुजफ्फरपुर. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. कुल आबादी 41 लाख है और कुल मतदाता 3.14 लाख. बीजेपी की ओर से सुरेश कुमार शर्मा और कांग्रेस की ओर से बिजेंद्र चौधरी टक्कर में हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की थी. देखें वीडियो.