बिहार विधानसभा चुनाव अब निर्णायक दौर पर पहुंच रहा है. वाल्मीकि नगर, मोतिहारी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सासाराम, बांकीपुर, बेगूसराय, नालंदा और गया के वोटरों का चुनावी मिजाज लोग जान चुके हैं. अब बुलेट रिपोर्टर की टीम वैशाली पहुंची है. वैशाली और महुआ के वोटरों का क्या है चुनवी मूड, ये जानना जरूरी है. सम्राट अशोक ने यहां कोल्हुआ में लाल बलुआ पत्थर के एकाश्म सिंह-स्तंभ की स्थापना की थी. वैशाली का इतिहास बेहद समृद्ध रहा है. गौरवशाली इतिहास की नगरी के जिक्र के बिहार का वर्तमान का जिक्र करना बेमानी है. वैशाली की जनता का क्या है चुनावी मूड, उनके लिए क्या हैं चुनावी मुद्दे? क्या मौजूदा सरकार से वे संतुष्ट हैं, या तेजस्वी उनकी आस पूरी करेंगे. कौन जीतेगा बैटल ऑफ वैशाली की जंग, देखिए बुलेट रिपोर्टर में चित्रा त्रिपाठी के साथ.