scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2020: नीतीश कुमार को गुस्सा क्यों आता है?

Bihar Election 2020: नीतीश कुमार को गुस्सा क्यों आता है?

नीतीश को गुस्सा क्यों आता है. बिहार चुनाव में पहले दौर की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार एक दिन पहले ही खत्म हो चुका है. सभी दलों के नेता दूसरे दौर के प्रचार में जुटे हैं. लेकिन सुर्खियों में हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. आए दिन अपने बयानों को लेकर नीतीश विरोधियों के निशाने पर हैं. इस बार उन्होंने लालू यादव पर निजी हमले कर विवादों में घिर गए. लालू पर नीतीश के निजी हमलों ने आरजेडी को मौका दे दिया है. वैसे नीतीश का गुस्से वाला अंदाज पहले भी सामने आ चुका है. बीते दिनों अपनी रैली में कई बार नीतीश ने फटकार लगाई है. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.

Bihar Chief Minister Nitish Kumar is known for his patient response to even the most difficult political situation. But in the election campaign for the upcoming Bihar election, Nitish Kumar has been seen losing his cool on a few occasions. Watch Video.

Advertisement
Advertisement