प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एक के बाद एक लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. पटना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. इस रैली में उन्होंने जंगलराज का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज क्या आईटी हब बनाएंगे, क्या शिक्षा व्यवस्था ठीक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास को, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है. आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा. जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है. देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा चुनावी भाषण इस वीडियो में.