scorecardresearch
 
Advertisement

रक्सौल विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार के भाई के आवास से 23 किलो सोना जब्त

रक्सौल विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार के भाई के आवास से 23 किलो सोना जब्त

रक्सौल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भाई अशोक सिन्हा के नेपाल स्थिति आवास से 23 किलो सोना और दो किलो चांदी जब्त की गई है. वीरगंज में नेपाल पुलिस की छापेमारी में अशोक सिन्हा के घर से साढ़े बाइस किलो सोने के बिस्किट मिले. नेपाल पुलिस ने बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा के घर से भारी मात्रा में सोने गहने और चांदी के बर्तन बरामद किए हैं. नेपाल पुलिस ने खुफिया सूचना पर वीरगंज के रेशमकोठी में अशोक सिन्हा के अपार्टमेंट में छापेमारी की थी, जिसके बाद इतना सोना बरामद किया गया. देखिए वीडियो.

Nepal Police have recovered 22 kilograms of gold slabs worth over 12 crores from the house of BJP leader Pramod Sinha's brother. Pramod Sinha is the BJP candidate from Raxaul seat in east Champaran district of Bihar. More than 22 kilogram gold biscuit was found in Ashok Sinha's house after Nepal police raided his Veerganj residence. Watch this video.

Advertisement
Advertisement